Ad

Tuesday 8 August 2017

कंप्यूटर पर फेसबुक से सीधे डाउनलोड करें वीडियो

फेसबुक पर रोजाना आठ अरब ज्यादा वीडियो अपलोड किए जाते हैं| इनमें से कई वीडियो फिल्मी गानों या ट्रेलर के होते हैं तो कई हास्य सामग्री परोसते हैं| कई वीडियो खाना बनाने से लेकर रोजमर्रा के काम आसानी से निपटाने का हुनर भी सिखाते हैं| यूजर फेसबुक वीडियो को न सिर्फ मनोरंजन, बल्कि नई चीजें सीखने का बेहतरीन जरिया भी मानते हैं| कंप्यूटर या लैपटॉप पर इन्हें डाउनलोड करने के लिए वे थर्ड-पार्टी एप या वेबसाइट का सहारा लेते हैं, जबकि यह काम सीधे फेसबुक से ही मुमकिन है| वो भी चंद सेकंड के भीतर|

किसी एप या साइट की जरुरत नहीं : फेसबुक से जो भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं. सबसे पहले उसे प्ले करें| माउस वीडियो पर रखते हुए ‘राइट क्लिक’ दबाएं| आपको ‘पॉज’ और ‘म्यूट’ के साथ ‘शो वीडियो यूआरएल’ का विकल्प नजर आएगा| इसे चुनने पर आप स्क्रीन पर वीडियो का यूआरएल देख सकेंगे| उसे कॉपी करें| इसके बाद ब्राउज़र में नया टैब खोलें और यूआरएल उसमें पेस्ट कर दें| एंटर दबाने से पहले यूआरएल की शुरुआत में दिए www को m से बदलना न भूलें| इससे वीडियो नए टैब में खुल जाएगा| उसे दोबारा प्ले करते हुए राइट क्लिक दबाएं| इससे स्क्रीन पर ‘सेव वीडियो’ का विकल्प दिखेगा| जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे , वीडियो डाउनलोड होने लगेगा| आप उसे कंप्यूटर या लैपटॉप में मनचाही लोकेशन पर सेव कर सकते हैं|

ज्यादातर यूजर लेते हैं वेबसाइट का सहारा : फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए यूजर Downvids, Downfacebook, Keepvid.com, Savefromnet, और Catchvideo.net, जैसी साइट की मदद लेते हैं| वीडियो प्ले करके आपको सबसे पहले फेसबुक के एड्रेस बार में मौजूद लिंक को कॉपी करना हैं| फिर साइट खोलकर ‘पेस्ट वीडियो लिंक’ के विकल्प में लिंक डालने पर आपको वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा मिल जाती है| ये सभी साइटें रेजोल्यूशन चुनने भी विकल्प देती है|

मोबाइल के लिए एप जरुरी : मोबाइल पर फेसबुक से सीधे कोई वीडियो डाउनलोड नहीं किया जा सकता| इसके लिए Myvideodownloader और Facebookdownloader जैसे स्मार्टफोन एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है| फोन में एप इंस्टॉल करने के बाद आपको फेसबुक वीडियो के बगल में दिए ‘टिक’ के आइकन पर क्लिक करना पड़ता है| इससे डाउनलोड का विकल्प खुलकर सामने आ जाता है| उसे चुनने पर वीडियो डाउनलोड होकर खुद बखुद आपके फोन या मेमोरी कार्ड में सेव हो जाता है|

Sunday 10 April 2016

ऑनलाइन बढाएं आमदनी

आप भले ही आज 15 हजार से 20 हजार रुपए कमा रहे हों, लेकिन चाहें तो अपनी आय में आसानी से इजाफा कर सकते हैं। आप अपने किसी हुनर के बूते अपनी वर्तमान आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन टूल्स आपकी मदद कर सकते हैं।

यूट्यूब : आप भी अक्सर विडियो देखने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल करते होंगे। अगर चाहें तो आप इसी यूट्यूब से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा। आपकी कमाई का आधार वह विडियो होगा जिसे अधिक लोगों ने देखा। यूट्यूब आपके विडियो पर करीब 15 दिन तक नजर रखेगा। इसमें देखा जाएगा कि इन दिनों कितने लोगों ने इस विडियो को देखा। उसके बाद आप अगले स्तर पर पहुंचते हैं और आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाती है। अगर ऐसा नहीं होता तो भी कोई बात नहीं, आप फिर 2 महीने बाद दोबारा से अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। एक बार रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेने के बाद आप अधिक से अधिक विडियो यहां अपलोड करें। आपको यूट्यूब को विज्ञापन के लिए इजाजत भी देनी होगी। इसके लिए आपको चैनल के डैशबोर्ड पर जाना होगा। आप यह प्रक्रिया अपनाएं-

विडियो अपलोड करने के बाद मोनिटाइज करने के पहले विडियो मैनेजर पर जाएं। वहां ओके करें।
इसके बाद ‘मोनिटाइज विद एड’ बॉक्स ओके करें।
इसके बाद आपका काम खत्म और कमाई शुरू।
ऑनलाइन ट्यूशन : इन दिनों ऐसी कई वेबसाइट हैं जो अलग-अलग विषयों पर पेड ई-ट्यूटर की सुविधा देती है। इनमें www.tutorvista.com , www.2tion.net आदि साइट्स हैं। यूजर्स को इन पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद कुछ ही घंटे पढ़ा कर वह अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। आपके पास इंटरनेट कनेक्शन के साथ-साथ वेबकैम जैसी सुविधा भी जरुर होनी चाहिए।
फेसबुक : आप सभी के फेसबुक अकाउंट हैं। फिलहाल आप इसे चैट व नए-नए दोस्त बनाने, पिक्चर्स, विडियो शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। सोचिए अगर यही नियमित आय देने लगे तो आपका दोस्तों संग टाइमपास भी होगा और कमाई भी। आपने देखा होगा कि बहुत से सिलेब्रिटीज या किसी बिजनेस प्रमोटर के फेसबुक पेज होते हैं। इन फेसबुक पेजों को लाइक करते ही आप उसके सदस्य बन जाते हैं। अब जो भी उस पेज पर पोस्ट किया जाता है, वह सीधे आपकी वॉल पर दिखने लगता है। आप भी अपने मनपसंद किसी विषय पर एक फेसबुक पेज बना सकते हैं। याद रहे, आपको रोज उसमें अच्छा कंटेंट पोस्ट करना है। साथ ही आपको अपने दोस्तों सहित अन्य लोगों को इस पेज का इन्वाइट भी भेजना है। जैसे-जैसे आपके पेज की लोकप्रियता बढती जाएगी उसके लाइक में भी इजाफा होता जाएगा। एक बार लिखे करने वालों की संख्या 6000 से 7000 पहुंच जाती है तो अच्छी कीमत पर उसे बेच सकते हैं।

ब्लॉगर : ब्लॉगर गूगल का एक प्लेटफ़ॉर्म है जहां आप कुछ नया लिखकर कमाई कर सकते हैं।ब्लॉग बन जाने के बाद उसमें खूबसूरत थीम, कलर व लोगो से सजाएं। हर दिन अपने विचार या कोई लेख पोस्ट करने की आदत बनाएं। पैसा कमाने के लिए आपको एडसेंस अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद गूगल आपको विज्ञापन देगा। गूगल को जितनी कमाई उन विज्ञापनों से होगी वह अपने नियम अनुसार कुछ रकम आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देगा। ब्लॉग छह माह पुराना होने के बाद आपको गूगल एडसेंस में आवेदन करना चाहिए। इसके बाद गूगल आपके ब्लॉग का रिव्यू करता है। उसके बाद 4-5 दिन के अन्दर आपको इसकी स्वीकृति मिल जाती है।
फोटो बेचकर भी कमाई : अनेक वेबसाइट्स हैं जिन पर आप फोटो बेच सकते हैं। कुछ प्रमुख साइट्स हैं- www.shutterstock.com , www.shutterpoint.com , www.istockphoto.com आदि। इन साइट्स में साइट सदस्यों को फोटोज को साइट पर सबमिट करना पड़ता है।

डोमेन नेम : आप विभिन्न विषयों के कुछ अच्छे नाम सोचकर उनके डोमेन अपने नाम रजिस्टर्ड करा सकते हैं।जरुरत पड़ने पर आप उन्हें अच्छी कीमत पर किसी को बेच सकते हैं। ऐसे कुछ डोमेन नाम की अच्छी मांग रहती है जो अलग हो और भविष्य में कोई ब्रांड बन सके। आपको करना बस इतना है कि आज उन्हें सस्ती कीमत पर अपने नाम कर लेना है और समय आने पर उन्हें बेच देना है।

Saturday 9 April 2016

एंड्राइड यूजर के लिए जरुरी 5 शार्टकट

एंड्राइड यूजर के लिए फोन में करने को काफी कुछ होता है लेकिन हम इसकी कई खास बातों से अंजान हो सकते हैं। चाहें आप नये एंड्राइड यूजर हों या पुराने, ऐसे फीचर्स हैं जो आपको नहीं पता होंगे। हम बात करेंगे एंड्राइड के ऐसे ही कुछ कमाल शार्टकट की, जिन्हें आप जरुर इस्तेमाल करना चाहेंगे। ये शार्टकट हर एंड्राइड यूजर के लिए जरुरी हो सकते हैं।

बाइपास अनलॉकिंग : इस फीचर के जरिए आपके फोन को पता होगा कि कब फोन का अनलॉक होना सुरक्षित है। साथ ही उस समय यह अनलॉक रहेगा। एक बार जब आप विश्वसनीय स्थान, डिवाइस और वॉइस एड कर लेंगे तब जब भी आपको फोन में कुछ करना हो आप पिन, पैटर्न या पासवर्ड जो स्किप कर पाएंगे।
टेक्स्ट से करें कॉल रिजेक्ट : आपका फोन कॉलर्स को खुद बता सकता है कि आप कॉल का जवाब नहीं दे सकते हैं। इसके लिए आप सेटिंग एप में जाकर कॉल पर जाएं, फिर सेट रिजेक्ट मैसेज, क्रिएट, अब टेक्स्ट लिखकर सेव कर दें। अब आप जब भी कॉल रिजेक्ट करना चाहें इस मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ओके गूगल देगा जवाब : अब आप ओके गूगल से कहीं भी कुछ भी पूछ सकते हैं। इसके लिए आप गूगल सर्च एप में जाकर ओके गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कांटेक्ट विजेट : जिन लोगों को आप अधिक कॉल करते हो उनके कांटेक्ट को होम स्क्रीन पर सेव कर लें। इससे आपको एड्रेस बुक में उस कांटेक्ट को नहीं ढूंढना होगा।

कैमरा : कई बार हमें जल्दी से फोटो लेनी होती है लेकिन फोन का लॉक अनलॉक कर एप्स में जाकर कैमरा ऑन करने तक में सारा सीन ख़राब हो जाता है।इसलिए अब एंड्राइड फोन में आप तुरंत ही कैमरा ऑन कर सकते हैं। लॉक स्क्रीन होने पर भी आपको कैमरे का ऑप्शन दिखेगा उसे लेफ्ट स्वाइप करें, कैमरा ऑन हो जाएगा। यह विकल्प हर एंड्राइड फोन में अलग-अलग हो सकता है।

डिलीट हुए वाट्सएप मैसेज को ऐसे करें रिकवर

लगभग हर स्मार्टफोन यूजर वाट्सएप का इस्तेमाल करता है। मैसेज भेजने, फोटो आदि शेयर करने के लिए यह एप काफी पसंद किया जाता है, लेकिन कई बार हम गलती से वाट्सएप पर मैसेज डिलीट कर देते हैं। यह समस्या हम सभी के साथ होती है, लेकिन अब परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। वाट्सएप पर डिलीट हुए मैसेज पाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। ये ट्रिक काफी आसान है।
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें : अपने फोन में एंड्राइड डाटा रिकवरी को डाउनलोड करें। प्रोग्राम को डाउनलोड करने के बाद लॉन्च करें।
पीसी से कनेक्ट करें : जब प्रोग्राम विंडो पर दिखाई दे तब उसे पीसी से कनेक्ट करें। यूएसबी डिबगिंग इनेबल करें।
डिटेक्ट : कुछ समय बाद यह प्रोग्राम आपके एंड्राइड फोन को डिटेक्ट करना शुरू कर देगा। अब आप स्टार्ट कर इसे डाटा देखने दें।
डाटा रिकवर : जब पीसी आपके एंड्राइड को पूरी तरह जाँच ले तब वह आपसे स्कैन की अनुमति मांगेगा। आपको जो भी डाटा रिकवर करना है उस पर टिक करें।
डाटा रिकवर कर लें : प्रीव्यू कर अपने डिलीट हुए डाटा को रिकवर कर लें।

Friday 25 March 2016

फोन गैलरी से यूं छिपाएं वाट्सएप फोटो और विडियो

वाट्सएप पर अक्सर कुछ ऐसे निजी मैसेज आते हैं जो यूजर औरों की नजरों से छिपाकर रखना चाहते हैं। इनमें फोटो से लेकर विडियो तक शामिल है। निजी संदेशों पर दूसरों की नजर न पड़े, इसके लिए यूजर फोटो और विडियो देखने के बाद या तो उन्हें डिलीट कर देते हैं या फिर फोन में लॉक लगाकर रखते हैं। एंड्रायड यूजर इन दोनों उपायों पर अमल किए बगैर भी वाट्सएप फोटो और विडियो फोन की गैलरी से छिपाकर रख सकते हैं। फोन में सिर्फ ‘Es File Explorer’ एप डाउनलोड करने की जरुरत पड़ती है।

एप का कमाल : गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध Es File Explorer एसडी कार्ड में मौजूद वाट्सएप फोटो और विडियो को फोन की गैलरी से गायब करने की सुविधा देता है। यूजर जैसे ही एप खोलकर ‘इएस फाइल मैनेजर’ पर क्लिक करते हैं उन्हें ‘एसडी कार्ड’ का विकल्प दिखने लगता है। इसे चुनने पर पहले ‘वाट्सएप’ और फिर ‘मीडिया’ का फोल्डर खुल जाता है। ‘मीडिया’ के फोल्डर में ‘वाट्सएप इमेज’ और ‘वाट्सएप  विडियो’ का विकल्प होता है।
दो विकल्प उपलब्ध : Es File Explorer वाट्सएप की तस्वीरों और विडियो को छिपाने के दो विकल्प देता है। पहला ,यूजर ‘Whatsapp Images’ का नाम बदलकर ‘.Whatsapp Images’ और ‘Whatsapp Videos’ का ‘.Whatsapp Videos’ कर सकते हैं। दूसरा और ज्यादा उपयुक्त विकल्प है, ‘Whatsapp Images’ या ‘Whatsapp Videos’ पर क्लिक करना। इससे सारी वाट्सएप तस्वीरें और विडियो स्क्रीन पर नजर आने लगेंगे। यूजर को नीचे की ओर दिए ‘+’ के आइकन पर टैप करते हुए ‘File’ का विकल्प चुनना होगा। फिर ‘.nomedia’ टाइप करते हुए Ok पर क्लिक करना होगा। इससे फोन की गैलरी में मौजूद वाट्सएप फोटो और विडियो डिलीट हो जाएंगे। और अगर ऐसा न हो तो फोन की सेटिंग के रास्ते पहले एप फिर गैलरी एप में जाएं और ‘Clear Cache’पर क्लिक कर दें।
‘बुकमार्क’ से सहेजें पसंदीदा संदेश : वाट्सएप पर आने वाला कोई महत्वपूर्ण मैसेज बाकी संदेशों की भीड़ में खो न जाए, इसके लिए यूजर ‘बुकमार्क’ का विकल्प आजमा सकते हैं। मैसेज पर थोड़ा समय तक टैप करने पर सबसे ऊपर ‘स्टार’ का निशान नजर आता है। यूजर जैसे ही इसपर क्लिक करते हैं मैसेज बुकमार्क के तौर पर सेव हो जाता है।इन संदेशों को देखने की सुविधा वाट्सएप की सेटिंग के नीचे दिए ‘Starred Messages’ के विकल्प में उपलब्ध है।

Thursday 24 March 2016

‘बूयाह’ से वाट्सएप में मिलेगा विडियो कॉलिंग फीचर

गूगल प्ले स्टोर, आईट्यून स्टोर और विंडोज स्टोर पर कई एप हैं जो विडियो कॉलिंग की सुविधा देते हैं उसके बावजूद सभी लोग विडियो कॉलिंग का फायदा नहीं उठा पाते हैं। जैसे स्काइप से विडियो कॉलिंग की जा सकती है मगर सभी के फोन में स्काइप न होने की वजह से उनके साथ विडियो कॉलिंग से संपर्क स्थापित नहीं किया जा सकता है। यही विडियो कॉलिंग की सुविधा आपको वाट्सएप में प्राप्त हो जाए तो कैसा हो ? ‘बूयाह’ एप्लीकेशन की मदद से आप अपने वाट्सएप में विडियो कॉलिंग की सुविधा ले सकते हैं।
कॉलिंग के लिए करना होगा इनवाइट : गूगल प्ले स्टोर से ‘Booyah Video Chat For Whatsapp’ को फोन में इंस्टॉल कर लें। इसके बाद आप जिस व्यक्ति के साथ विडियो कॉल करना चाहते हैं उसके पास वाट्सएप मैसेज के माध्यम से एक इनवाइट जाएगा। उस इनवाइट को स्वीकार करने के बाद आप उसके साथ विडियो कॉल से बात कर सकते हैं। जब तक दूसरा यूजर आपके इनवाइट को स्वीकार नहीं कर लेता तब तक उस मैसेज पर कनेक्ट लिखा दिखाई देगा। कई लोग इसे वाट्सएप का एक्सटेंशन समझते हैं मगर यह वाट्सएप का एक्सटेंशन नहीं है। यह एक अलग एप है। इसमें ग्रुप चैट का भी फीचर दिया गया है।
एक वाट्सएप नंबर को दो डिवाइस पर चलाएं : अगर आपके पास फोन और टैबलेट दोनों हैं और अप दोनों डिवाइस पर एक ही वाट्सएप नंबर से एप्लीकेशन चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Messenger for Whatsapp को डाउनलोड करना होगा। इसकी मदद से आप अपने वाट्सएप अकाउंट को टैबलेट और फोन दोनों पर चला सकते हैं। यह ठीक वाट्सएप वेब की तरह है, हालांकि वाट्सएप वेब का इस्तेमाल करने के लिए ब्राउज़र में हर बार अकाउंट लॉग इन करना पड़ता है जबकि Messenger for Whatsapp में अकाउंट को एक बार लॉग इन करना पड़ेगा। इसके बाद आपके मैसेज दोनों डिवाइस पर आ जाएंगे। इस एप्लीकेशन पर आप एक से ज्यादा नंबर भी चला सकते हैं।
फेसबुक मैसेंजर में भी विडियो चैटिंग का विकल्प : अगर आप वाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो फेसबुक मैसेंजर की मदद से विडियो कॉलिंग कर सकते हैं। मैसेंजर से जिस यूजर के साथ विडियो कॉलिंग करना चाहते हैं पहले उसका चाट बॉक्स खोलें। उसके बाद आपको ऊपर की तरफ कैमरा का विकल्प दिखाई देगा उसे दबाकर आप विडियो कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही इसमें वॉयस कॉल का भी विकल्प मौजूद है।